छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लौटा आतंकः 12 हाथियों के साथ फिर गणेश ने मचाया उत्पात

गणेश हाथी मरवाही वन मंडल में वापस लौट आया है, उसने देर रात क्षेत्र के घरों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जल्द मुआवजे का आश्वासन दिया है.

Ganesh Elephant returns
गणेश हाथी की वापसी

By

Published : Dec 13, 2019, 1:32 PM IST

बिलासपुर: 12 हाथियों के दल के साथ एक बार फिर गणेश हाथी ने मरवाही वन मंडल में वापसी की है. देर रात वन मंडल के कटरा उसाड इलाके में इन हाथियों ने दस्तक दी है. हाथियों के दल ने कुछ किसानों के फसल को निशाना बनाया है. हाथियों ने कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की है. सूचना मिलने पर देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

मामला मरवाही वन मंडल कटरा उसाड़ इलाके का है. जहां पांच दिन बाद दोबारा हाथियों के दल के साथ गणेश हाथी वापस आ गया है. पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल के कोडगार मुरमुर इलाके में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में घूम रहा था.

गणेश हाथी का दहशत
ग्रामीण हाथियों के दल को अपने गांव के पास घूमते देख दहशत में हैं. देर रात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों में नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलते ही वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और आस-पास के गांवों में मुनादी कराई गई. ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है.

पढे़:रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, दोषियों के लिए फांसी की मांग

मुआवजे का आश्वासन
वन विभाग की टीम ने किसानों और ग्रामीणों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नुकसान का प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details