छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 जुआरी - जुआरी गिरफ्तार

शहर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कैश भी बरामद किया गया है.

Gamblers caught gambling in Masturi
गिरफ्तार किए गए आरोपी

By

Published : Sep 15, 2020, 3:09 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 7:21 AM IST

बिलासपुर: शहर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार में जुआ खेलते 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने करीब 10 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है.

आरोपियों से जब्त की गई रकम

एसपी ने दिए निर्देश

मस्तूरी पुलिस को कुछ युवकों के जुआ खेलने की सूचना मिली. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव और उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय को मामले की जानकारी दी गई. एसपी से निर्देश मिलने के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने मल्हार के पास घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की.

बिलासपुर: 'खेल बाबा' का घिनौना खेल, रेप केस में पहुंचा जेल

आरोपियों से कैश बरामद

रेड की कार्रवाई में कुल 6 आरोपी जितेंद्र सिंह, देव कुमार, अरुण सिंह, रमेश साहूू, राजेश टंडन, नरेश को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 10 हजार 200 रुपये की रकम जब्त की. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कवर्धा में पकड़े गए थे 12 आरोपी

अनलॉक के बीच इन दिनों लगातार जुआरी के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही कवर्धा के पंडरिया थाना के पास बेदरीचुवा गांव में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 हजार 210 रुपए समेत 52 ताश की पत्तियां जब्त की हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी पंडरिया और पांडातराई के रहने वाले हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details