छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क हादसे नहीं थम रहे, जनवरी से मार्च तक 17 मौतें - मवेशियों के कारण सड़क हादसे

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं. यहां जनवरी से मार्च तक हुए सड़क हादसों में 17 लोग जान गवां चुके हैं.

accidents is not stopping in GPM
जीपीएम में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला

By

Published : Apr 22, 2023, 1:12 PM IST

जीपीएम हादसे आंकड़ा

जीपीएम: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मेंसड़क हादसे नहीं थम रहे हैं. जनवरी से मार्च 2023 तक जीपीएम जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 38 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है. लेकिन सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है. जिला सड़क सुरक्षा समिति ने दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक:कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुझाव दिए गए. सांसद महंत ने सड़कों पर आवारा पशुओं के बैठे रहने की वजह से हो रहे हादसों को लेकर भी चिंता जताई है.

मवेशियों के कारण सड़क हादसे:सांसद ने मवेशियों के सड़क पर बैठने को बड़ी समस्या बताया. ज्योत्सना महंत ने लोगों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. उन्होंने हेलमेट न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ज्यादा दुर्घटना वाली जगहों यानी ब्लैक स्पॉट पर स्पीड लिमिट की सूचना के बोर्ड और अन्य यातायात संबंधी सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:रायपुर में निगम का ईदगाह और मस्जिद के पास सफाई का फरमान, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में छिड़ी बहस

बैठक में ये सुझाव भी दिए गए: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता लाने, चौक चौराहों पर अनावश्यक रूप से यात्रियों को चढ़ाने उतारने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को ट्रैफिक नियमों की ट्रेनिंग देने सहित सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर भी कई सुझाव दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details