बिलासपुर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंत्री ने केंद्रीय बजट सहित प्रदेश सरकार के काम-काज पर अपना पक्ष रखा है. साथ ही कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सभी को स्वच्छ जल मिल पाए इसलिए आने वाली गर्मियों के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. सरकार प्रत्येक बीपीएल परिवारों को घर-घर मुफ्त नल कनेक्शन देगी.
बिलासपुर के दौरे पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार आम बजट पर तंज
मंत्री ने केंद्र सरकार की आम बजट पर कहा कि आम जनता को जो उम्मीद थी, जो राहत मिलनी चाहिए थी, वह इस बजट से नहीं मिल सकेगी. साथ ही कहा कि आज देश की इकोनामी गिरती जा रही है. लेकिन उसे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से कोई बात नहीं करता है. साथ ही देश को सही दिशा में विकसित करने वाली रूपरेखा इस बजट नहीं है. निश्चिततौर पर केंद्र सरकार का बजट निराशाजनक है.
धान बोनस पर भरोसा
प्रदेश सरकार के कामकाज के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार बहुत अच्छी चल रही है. ये किसानों की सरकार है और धान खरीदी को लेकर जो बोनस की बात हमारी सरकार ने की है वह पूरी होगी.