बिलासपुर : तारबाहर थाना क्षेत्र tarbahar police station area में रहने वाले व्यापारी से ठगी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. व्यापारी को कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया है. ठग ने यूरोफोर्ब्स अप्लिसेज कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर शहर के व्यापारी से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी. Fraudster arrested from Delhi
मैसेज देखकर फ्रेंचाइजी लेना पड़ा महंगा :तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक Bilaspur police ने बताया कि '' मार्च 2022 में शहर के व्यापारी विवेक बंसल के मोबाइल पर यूरोफॉर्ब्स अप्लायंसेज की फ्रेंचाइजी देने का मैसेज आया. मैसेज देखने के बाद उस मोबाइल नंबर पर जानकारी लिया, तब उन्हें झांसा दिया गया कि फ्रेंचाइजी लेने पर कमीशन के रूप में मोटी रकम मिलेगी. जिस पर वह लालच में आ गया. विवेक बंसल ने फ्रेंचाइजी लेने के लिए अलग अलग किस्त में उनके बताए बैंक अकाउंट में करीब 5 लाख भेज दिए. रुपए देने के बाद फ्रेंचाइजी नहीं मिलने पर विवेक ने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रकम वापस मांगी. इस पर ना तो फ्रेंचाइजी दी और ना ही रुपये वापस लौटाए.