छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 लाख का लोन देने के नाम पर महिला से करीब 53 लाख से ज्यादा की ठगी - How to avoid cyber thugs

बिलासपुर में 5 लाख रुपए का लोन देने के नाम पर महिला से लाखों रुपए की ठगी की गई है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

Fraud on the name of loan
ठगी

By

Published : Dec 29, 2020, 2:29 PM IST

बिलासपुर:गौरेला थाना क्षेत्र के पतेराटोला में सरकारी नौकरी से रिटायर्ड महिला कर्मचारी को झांसे में लेकर करीब 53 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. प्रार्थी की शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है.

53 लाख से ज्यादा की ठगी

कई बैंकों के खातों में रुपए डलवाकर फर्जीवाड़ा किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पीड़िता का नाम इंदिरा स्वामी बताया जा रहा है. इंदिरा सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी हैं. पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि घर की मरम्मत कार्य के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी.

नौकरी का झांसा देकर करते हैं फ्रॉड

पढ़ें: रायपुर: बैंक में रुपये जमा करने के बहाने 93 हजार की ठगी

लोगों से फ्रॉड से बचने की अपील

पीड़िता ने एक पेपर पर कम ब्याज पर लोन देने का विज्ञापन देखा था और उसी के जरिए लोन के लिए अप्लाई किया था. कंपनी ने पहले तो प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 17 बार अलग-अलग अकाउंट में लाखों रुपये जमा कराए. लोन पास कराने के नाम पर ठगों ने लगभग 53 लाख 78 हजार 650 रुपए महिला से ठग लिए. महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों को ऐसे फ्रॉड से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही है.

ऐसे करते हैं फ्रॉड

ABOUT THE AUTHOR

...view details