बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा में रहने वाली कमला पाण्डेय एक बैंक कर्मी है. जिसके मोबाईल नंबर पर 3 मार्च को एक व्हाटसअप मैसेज आया. जिसमें आनलाईन काम करने पर अतिरिक्त इनकम के बारे कमाने की बात लिखी हुई थी. इस पर महिला ने अपनी परिस्थिति ठीक नहीं होने और एक्सट्रा इंकम कमाने के लालच में आ गई. महिला ने उनसे आफिस का पता पूछा तो गनपत राव कदम मार्ग लोवर परेल (वेस्ट) मुंबई महाराष्ट्रा बताया.
अलग-अलग किस्तों मे की गई महिला से ठगी: टेलीग्राम में जोड़ने के बाद उसकी बात मैसेज के माध्यम से कामिनी नाम की एक युवती से हुई. तो उसने 4 मार्च को आनलाईन इनकम देने के लिये उससे 5,000 रूपये मांगा. इस पर बताये गए खाते में महिला ने रूपये भेज दिया. जिसके कुछ देर बाद आनलाईन इनकम के लिये 30,000 रूपये और मांग की. इस पर भी महिला ने रूपये खाते में डाल दी
7 लाख 35 हजार महिला से ठगी: फिर उसी तरीके से एक लाख रूपये और डालने पर कमिशन मिलने की बात महिला से कही. इस प्रकार अलग-अलग किस्त में करीब 7 लाख 35 हजार महिला से ठग ली गई. इन सबके बावजूद ठग ने उससे फिर 12 लाख रुपए की मांग की. इस पर महिला को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.