बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ठगी के मामले आते रहते हैं. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि "खपरगंज मारवाड़ी लाइन निवासी वैभव जाजोदिया को काम की जरूरत था. इसलिए उन्होंने अलग अलग वेबसाइट में नौकरी के लिए आवेदन किया था. इसी बीच समीर बैग नाम के एक व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप पर संपर्क कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. इसके एवज में 2 लाख 50 हजार की मांग की. इस पर वैभव ने लालच में आकर अपने मां के बैंक खाते से अलग-अलग किस्त में युवक के बताए गए बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिया. नियुक्ती पत्र के लिए अलग व्यक्ति का नंबर देकर संपर्क करने को कहा."
जानिए पूरा मामला:कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "समीर बैग को रूपए मिलने के बाद उसने उसे एक मोबाइल नंबर भेज कर कहा कि इसमें अभिषेक देसाई जो उस कंपनी में एचआर के पद पर है. नाम का व्यक्ति मिलेगा अब यह ही आगे भविष्य में आपकी कंपनी में नियुक्ति के संबंध में काम करेगा. उससे संपर्क करने के बाद वैभव को 21 मार्च 2022 को कंपनी मे नियुक्ती संबंध में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन का मेल आया और जांच कर कंपनी में नौकरी देने स्वीकर कर लिया. उसके बाद ज्वाइनिंग फार्म आया जिसे भरकर भेजना था. फार्म भरने के बाद 23 मई 2023 को कंपनी में काम शुरू हो जायेगा कहा गया.