छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवाओं को झांसा दिया कि वह मंत्रालय में अधिकारी है. इसके आधार पर आरोपियों ने ग्रामीणों से 4 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी की.

Fraud in the name of job in railway at kota of bilaspur
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 1, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:30 PM IST

बिलासपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ग्रामीण से ठगों ने करीब 4 लाख 76 हजार रुपए ठग लिए हैं. कोटा नवा गांव निवासी अजय सिंह कोर्राम बेरोजगार है. जिनकी मुलाकात कुछ समय पहले चोर भट्टी निवासी मोती लाल यादव और दीनदयाल कॉलोनी निवासी अब्दुल जाकिर जिलानी के साथ हुई थी.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

दोनों आरोपियों ने मंत्रालय में खुद को अधिकारी बताया था. साथ ही अजय सिंह को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में इलेक्ट्रीशियन के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की मांग की थी. पीड़ित ने उन्हें नौकरी लगने के बाद पैसे देने की बात कही थी. जिसके बाद आरोपियों ने ईस्टर्न रेलवे रिक्वायरमेंट कोलकाता में उसकी नियुक्ति के लिए 14 फरवरी 2019 को ज्वाइनिंग लेटर मिलने की बात कही थी.

उसके बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के आधार पर आरोपियों ने पीड़ित से कई किश्तों में 4 लाख 76 हजार रुपये ऐंठे. पीड़ित को ज्वाइनिंग लेटर के फर्जीवाड़े का पता बाद में चला. जिसके बाद से आरोपी लगातार उसे पैसे के लिए घुमा रहे थे. मामले की शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने 1 आरोपी मोती लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details