छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में रिटायर्ड शिक्षक से लाखों की धोखाधड़ी, खेत समतलीकरण के नाम पर धोखा

By

Published : Dec 14, 2022, 3:01 PM IST

Bilaspur crime news बिलासपुर कोटा के ग्राम सल्का में रिटायर्ड शिक्षक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. शिक्षक के घर पहुंचकर खेत समतलीकरण करने युवकों ने 20 लाख रुपए मांगे.इसके बाद शिक्षक से 4 लाख रुपए मालिक को दिखाने की बात कहकर उससे पैसे लिए और फरार हो गए.Fraud in Kota village of Bilaspur शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. Fraud from retired teacher in Bilaspur

Fraud in Kota village of Bilaspur
बिलासपुर में रिटायर्ड शिक्षक से लाखों की धोखाधड़ी

बिलासपुर : Fraud in name of farm leveling कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्का में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के एस ध्रुव ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराया है. शिक्षक के मुताबिक वो गांव में ही रहकर खेती का काम करता है. शिक्षक के घर पांच दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो लोग पहुंचे. उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक के खेत को समतलीकरण का काम कराने को कहा. इस पर शिक्षक ने उन्हें मना कर दिया. जिसके बाद दोपहर में युवक फिर से उन्हें फोन कर समतलीकरण कराने की बात की. उनकी बातों में आकर शिक्षक दूसरे दिन उन्हे खेत दिखाकर समतल करने के लिए कहा. युवकों ने 6 और 7 दिसंबर को जेसीबी मशीन से खेत को समतल कर दिया. Fraud of lakhs from retired teacher in Bilaspur

कैसे दिया झांसा :Fraud in Kota village of Bilaspur युवकों ने काम के बाद मशीन से खेत के हुए काम को नापकर रुपए लेने की बात कही. इसके बाद 12 दिसंबर को दो युवक पल्सर बाइक से शिक्षक के पास पहुंचे. उन्होंने खेत चलने की बात कही. इस पर शिक्षक के खेत को बिना नापे 20 लाख रुपए की मांग की. काम से अधिक कीमत मांगने पर शिक्षक ने 20 हजार से अधिक का काम नहीं होने की बात कहते हुए रुपए देने से मना कर दिया . इस पर वह दोनों युवक शिक्षक को अपने झांसे में लेकर कहा की मालिक को दिखाने के लिए अभी 4 लाख रूपए दे दीजिए. मालिक को पैसे दिखाकर हम वापस लौटा देंगे. Kota police station area

ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़

झांसे में आकर दिए पैसे :शिक्षक दोनों की बातों में आ गया. उसने बैंक से पैसे निकालकर 4 लाख रुपए दिखाने के लिए दे दिए. इसके बाद दोनों युवक पैसे लेकर फरार हो गए. शिक्षक इस पूरे मामले की शिकायत कोटा थाना में की. कोटा पुलिस जुर्म दर्ज कर युवकों के तलाश में जुटी है.इस मामले में और अधिक जानकारी लेने के लिए कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया.Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details