छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

fraud in land registry in bilaspur: बिलासपुर में 12 लाख लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज - बिलासपुर में रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी

बिलासपुर में जमीन बेचने का सौदा कर होटल संचालक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले के आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया है. आरोपी ने होटल संचालक से रजिस्ट्री के रुपये ले लिए. लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई. यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.

fraud in land registry in bilaspur
बिलासपुर में जमीन की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा

By

Published : Mar 6, 2023, 11:28 AM IST

बिलासपुर: तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि "तारबाहर चौक के पास मितेश चौकसे होटल का संचालन करता है. जहां पर बेलगहना के रहने वाले अर्जुन अग्रवाल का होटल मे लगातार आना जाना होता था. जिसके कारण उसकी जान पहचान हो गई थी. इसी बीच अर्जुन ने मितेस को बताया कि कोटा क्षेत्र के करहीकछार गांव में उनकी पैतृक जमीन है. जिसमें से वह सड़क के पास वाली जमीन को बेचना चाह रहा है."

गांव ले जाकर दिखाया जमीन:इस दौरान जमीन मालिक अर्जुन ने मितेस को अपने गांव ले जाकर जमीन भी दिखाया और बताया कि इस गांव मे उसकी और भी जमीन है. जिसमें से 1 एकड़ को वह बेचना चाहता है. इस दौरान 12 लाख रुपए में खरीदने की सौदा होने के बाद मितेश ने अर्जुन को 11 लाख 50हजार रुपए दे दिए. इसके बाद होटल संचालक काफी दिनों से रजिस्ट्री कराने अर्जुन से कह रहा था. लेकिन अर्जुन रुपए मिलने के बाद रजिस्ट्री कराने के लिए उसे इधर-उधर घुमाने लगा.


इसी बीच होटल संचालक ने अर्जुन के गांव जाकर जानकारी ली तब पता चला कि उस जमीन को पहले ही किसी दूसरे से सौदा कर उसने एडवांस ले लिया है. इस पर होटल संचालक ने अर्जुन से रुपए वापस मांगा तो वह गोलमोल जवाब देने लग गया. जिसके बाद तारबाहर थाने में अर्जुन के खिलाफ नितेश ने धोखाधड़ी करने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Crime News Pendra: पेंड्रा हाॅस्पिटल में इलाज कराने पहुंची मरीज से टेक्नीशियन ने की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

दो दिन पहले भी आया था इसी तरह मामला:सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में रहने वाले युवक जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था. उसने सरकंडा क्षेत्र के ही रहने वाली महिला से बंधवापारा की जमीन को 9,50,000 में खरीदने सौदा किया था. जिसके संबंध में महिला ने उस जमीन को बेचने और एक महीने के अंदर युवक के नाम पर रजिस्ट्री करने की बात कि. लेकिन अधिक राशि के लालच मे महिला ने उस जमीन को किसी दुसरे के नाम से रजिस्ट्री करा दिया. मामले मे पीड़ित ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details