बिलासपुर में रकम डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी
बिलासपुर:जिले में रकम डबल करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों एक दफ्तर खोल कर ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे. इलाके से तकरीबन 11 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. जांच में आरोपी सही पाए जाने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने कुल 55 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के मॉल में इंडिपेंडेंट बिजनेस ओपन (आई बी ओ) नाम की कंपनी बनाकर लोगों को रकम दुगुना करने और पांच लोगों को जोड़ने पर ज्यादा फायदा मिलने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी. शिकायत के अनुसार 55 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की गई है. हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि करोड़ों की ठगी की गई है. फिलहाल मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हैं. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
आरोपियों के द्वारा अलग-अलग लोगो से डबल रकम करने का झांसा देकर ठगी की गई है. लगभग करोड़ों की ठगी की गई है. आरोपियों के पास से लैपटॉप प्रिंटर और सीपीयू जब्त किया गया है. फिलहाल शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.-प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
लगातार मिल रही शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस: बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाने में ठगी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है. शिकायत के अनुसार तिफरा के रहने वाले प्रांजल पाटले, डाली उर्फ दुर्गा पटेल और अनुराग खुटे नाम के लोगों ने सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित मॉल पर इंडिपेंडेंट बिजनेस ओपन आईबीओ नाम की कंपनी चला रहे थे. प्रांजल पाटले खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताता था. डाली और अनुराग खुटे खुद को कंपनी के पार्टनर के रूप में काम करने की बात कहते थे. इनके द्वारा कंपनी में इन्वेस्ट करने पर अधिक रकम और पैसा डबल करने का लोगों को झांसा दिया जाता था. कंपनी में सबसे पहले पांच लोगों को जोड़ने पर ज्यादा मुनाफा देने और रुपए कभी भी निकालने का भरोसा भी दिया जाता था.
इन लोगों से की गई ठगी:
ज्योति वाधवा से ठगों ने 17,57,000 रुपए निवेश कराए, जिसमें 6,00,000 रुपये वापस किए गए जबकि 11,50,000 रुपये अभी भी बाकी है.
राजेन्द्र वर्मा नाम के शख्स से 10,50,000 रुपये निवेश कराए, जिसमें 1,00,000 रुपये वापस किए गए. जबकि 9,50,000 रुपये अभी भी बाकी है.
सेमवल कुंजलिया से 21,23,000 रुपये निवेश कराए गए, जिसमें 4,00,000 रुपए वापस किए गए. जबकि 17,23,000 रुपये अभी भी बाकी है.
विनय कुमार नेलसन से ठगों ने 4,69,000 रुपये निवेश कराए.
रामचरण जगत से ठगों ने 1,42,000 रुपए निवेश कराए, जिसमें से 10,000 रुपये वापस किए गए हैं. 1,32,000 रुपये अभी भी बाकी है.
हिमांशु राठौर से ठगों ने अब तक 3,50,000 रुपए निवेश कराए, जिसमें से 50,000 रुपये वापस किए गए हैं, जबकि 3,00,000 रुपये अभी भी बाकी है.
डोमन पाटले से ठगों ने अब तक 8,50,000 रुपये निवेश कराए. कुल मिलाकर ठगों ने 55 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की है.