छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Female thug arrested in Bilaspur : नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार - सिम्स अस्पताल

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डेंटिस्ट से सिम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Female thug arrested in Bilaspur
नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख की ठगी

By

Published : Mar 3, 2023, 12:21 PM IST

बिलासपुर : महिला डेंटिस्ट से ठगी करने वाले 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में शामिल एक महिला के फरार पति की पुलिस तलाश कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि '' सिम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला डेंटिस्ट से 12लाख रुपए की ठगी की गई थी. ठगी करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही थी. इस बीच कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एक महिला का पति फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

कैसे की थी ठगी : हरदेव लाल मंदिर के पास रहने वाले अजय कुमार की अनाज की दुकान है. सरकंडा गुरु बिहार की रहने वाली स्तुति जूलियस खरीदारी करने के लिए आती थी. इसी दौरान उनकी पहचान अजय कुमार की बेटी स्वाति साहू से हुई. बातचीत के दौरान स्वाति ने बताया कि वो एमबीबीएस मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स कर चुकी है. डेंटिस्ट की नौकरी के प्रयास में है. स्तुति जूलियस ने बताया कि उनकी पहचान सिम्स के डीन से है. 15 लाख रुपए खर्च करने पर आसानी से उसे नौकरी मिल जाएगी. इसी बीच 12 लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात तय हुई.

शातिराना तरीके से दिया धोखा : 9 अप्रैल 2021 को स्वाति ने स्तुति जूलियस को 12 लाख रुपए दे दिए. आरोपी स्तुति ने स्वाति को सिम्स के डीन से अच्छी जान पहचान होने के बाद सौदेबाजी कर अपनी सहेली कनकलता को फर्जी डीन बनाकर मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस में लेकर बातचीत कराई. स्तुति के पति ने भी 12 लाख रुपए लेने के बाद फर्जी डॉक्टर बनकर घर के लैंडलाइन से स्वाति को फोन कर उसका इंटरव्यू लिया था. इसके बाद सिम्स अस्पताल में नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर भेजने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- शादी के तीन दिन बाद उजड़ा सुहाग, सड़क हादसे में युवक की मौत

इंटरव्यू के बाद भी नहीं लगी नौकरी : इधर पैसे देकर निश्चिंत होकर स्वाति अपने कॉल लेटर का इंतजार करने लगी. लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी. जब काफी समय बीत गया तो स्वाति ने अपने पैसे स्तुति से वापस मांगे. इसके बाद स्तुति ने स्टांप पेपर में स्वाति को ये लिखकर दिया कि वो उसकी नौकरी लगवा देगी. लेकिन स्वाति को उसके पैसे वापस नहीं मिले. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी स्तुति जुलियस पति अनिल जूनियस और कनकलता यादव को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी स्तुति के पति अनिल जूलियस अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details