बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में मकान बनाकर देने की बात कहकर धोखा देने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. आरोपी ने पीड़ित से अलग-अलग किस्तों में पैसे ले लिए थे. लेकिन मकान बनाकर नहीं दिया. इसके बाद जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे मांगे तो आज कल की बात कहकर घुमाता रहा.एक दिन उसने अपना मोबाइल बंद किया और फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने सरकंडा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
कैसे की ठगी : सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह के मुताबिक '' करैहापारा रतनपुर के रहने वाले सूरज कुमार घोष की मुलाकात जोरापारा में रहने वाले अतुल परिहार से हुई. अतुल ने सूरज को बताया कि वो जमीन खरीदी बिक्री और मकान बनाकर देने का काम करता है. इसके बाद सूरज ने कहा कि उसे भी मकान बनवाना है. लिहाजा दोनों के बीच थ्री बीएचके मकान बनाकर देने का सौदा तय हुआ. मकान की कीमत 28 लाख रुपए बताई गई. जिस पर सूरज ने बैंक से फाइनेंस करवाकर अतुल को 28 लाख रुपए दे दिए.''