छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हावड़ा-मुंबई और कटनी रूट पर 36 ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है वजह - ब्रजराजनगर ईब स्टेशनों पर चौथी लाइन का काम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से 24 से 30 दिसंबर के बीच 36 ट्रेनें रद्द रहेगी. बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों (railway line work at Brajrajnagar Ib stations) के बीच चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.

trains cancelled
बिलासपुर रेल मंडल में 36 ट्रेनें रद्द

By

Published : Dec 21, 2021, 11:00 PM IST

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य (South East Central Railway) रेलवे बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. इस रूट पर करीब 36 ट्रेनें 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच रद्द रहेगी. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को असुविधा होगी. यात्रियों की परेशानी के लिए रेलवे ने खेद जताया है. रेलवे प्रशासन की ओर से आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग मंडल में निर्माण कार्य जारी है. रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए चौथी रेल लाइन लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है. बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब (railway line work at Brajrajnagar Ib stations) स्टेशनों के बीच 24 से 30 दिसंबर तक चौथी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से करीब 36 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक की मंजूरी न मिलने का मामला: अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, रविंद्र चौबे ने इसे सामान्य बात बताया

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. 24 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2. 26 दिसम्बर को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

3. 27 दिसंबर को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

4. 29 दिसंबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

5. 28 दिसम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6. 30 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7. 23 और 30 दिसंबर को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8. 26 दिसंबर और 02 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी- वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9. 24 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

10. 26 दिसंबर को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी 2021संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

11. 24 से 25 दिसंबर तक हटिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12. 26 और 27 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

13. 25 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

14. 26 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

15. 26 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

16. 29 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

17. 28 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

18. 30 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

19. 23, 27 एवं 30 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

20. 25, 29 दिसंबर एवं 01 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

21. 25 दिसंबर को कामख्या से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

22. 28 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

23. 24, 25 एवं 28 दिसंबर को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

24. 25, 26 एवं 29 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

25. 26 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

26. 28 दिसंबर को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

27. 22, 23 और 29 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

28. 24, 25 और 31 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

29. 24 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

30. 26 दिसंबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

31. 23 और 30दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

32. 25 दिसंबर और 01 जनवरी को साईंनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

33. 23 और 30 दिसंबर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

34. 24 और 31 दिसंबर को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

35. 24 और 30 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

36. 24 और 30 दिसंबर को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details