बिलासपुर :पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानी और सूबे के गांधी के नाम से मशहूर पंडित सुंदरलाल शर्मा के योगदान को याद किया.
पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट सीएम ने देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए देश में रोजगार को लेकर विषम परिस्थिति की बात कही और कहा कि, 'इस कठिन परिस्थिति में भी देश गांधी के बताए ग्राम स्वराज के मार्ग पर चलकर समस्या से उबर सकता है'.
दीक्षांत समारोह में पद्मभूषण और प्रसिद्ध समाजसेवी चंडी प्रसाद भट्ट ने दीक्षांत भाषण दिया. इसके साथ ही होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी.