बिलासपुर:शातिर चोरों के कई चोरियों की दास्तां आपने सुनी होंगी, लेकिन इस चोर ने चालाकी की सारे हदें तोड़ दी है. शातिर चोर ने घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस वाले की वर्दी चुराई, फिर उसे पहनकर कोनी के पेट्रोल पंप के सामने मकान से बाइक चोरी की. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से मुख्य आरोपी और उसके साथियों समेत 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बाइक चोरी की घटना सामने आने पर कोनी पुलिस भी हैरान थी, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी पुलिस की वर्दी में था, हालांकि पकड़े जाने पर पूछताछ में आरोपी सन्नी उर्फ अश्वनी यादव ने पुलिस को बताया कि उसने रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह की वर्दी चोरी की थी. आरक्षक ने वर्दी धोकर अपने घर के बाहर सुखाने के लिए रखी थी. वर्दी चोरी कर वह अन्य आरोपियों के साथ पैदल कोनी की तरफ निकल गया. इसी दौरान उन्होंने बाइक चोरी की. चोरी की वर्दी को पुलिस ने आरोपी की फल दुकान से बरामद कर लिया है.
29 अप्रैल की रात हुई थी चोरी
पुलिस के मुताबिक सरकंडा के शताब्दी नगर निवासी मोहम्मद कासिम ने अपनी बाइक को कोनी निवासी अपने जीजा अब्दुल समद को दिया था. 29 अप्रैल की रात करीब दस बजे बाइक को अब्दुल अपने घर के बरामदे में रखकर सो गया. जब गुरुवार की सुबह उठकर दरवाजा खोला, तब पता चला कि बाइक चोरी हो गई है. इस पर उसने अपने घर के सामने पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे का फुटेज देखा, तो CCTV में कुछ युवक बाइक चोरी कर ले जाते नजर आ रहे थे. इसके बाद मोहम्मद कासिम ने इस घटना की सूचना कोनी थाने में दी.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने अपराध दर्ज कर पेट्रोल पंप का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. फुटेज में वर्दीधारी युवक भी नजर आ रहा था, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस को संदेही युवकों के चांटीडीह सब्जी मंडी के पास देखे जाने की सूचना मिली. खबर मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने चांटीडीह रपटा चौक निवासी सन्नी उर्फ अश्वनी यादव और चिंगराजपारा निवासी उसके साथी आदित्य उर्फ गोल्डी पांडेय, चांटीडीह निवासी नवल वर्मा और प्रह्लाद केंवट को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.