बिलासपुर: चकरभाटा के कढ़ार में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चा अपनी मां के साथ तालाब में नहाने गया था. मां भगवती बाई ने जब अपने बेटे सुभाष सूर्यवंशी को गहरे पानी डूबते देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. ऐसे में उसने तालाब किनारे नहा रहे अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने डूबते बालक को किसी तरह तालाब से निकाला और उसे बेहोशी के हालत में बिल्हा अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बिल्हा सरकारी अस्पताल के मेमो पर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल बिल्हा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी चकरभाटा पुलिस को सौंपा है.
पढ़ें:विश्व पर्यटन दिवस: उल्टा-पानी या उल्टी जमीन? क्या है रहस्य प्रकृति के इस खूबसूरत और अनोखे उपहार का
लगभग 5 साल से सूखे की मार झेल रहे बिल्हा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल उम्मीद से अधिक बारिश हुई है. गांव-गांव में तालाब, पोखर भर गए हैं. जहां बारिश का पानी खेती और जमीन के जल स्तर के लिए बेहतर साबित हो रहा है. लेकिन गांव, देहात में बच्चों के डूबने की घटनाएं बढ़ गई है. हाल के दिनों में कई इलाकों से इस तरह घटनाएं सामने आई है. बरगांव एनीकट में नहाने गए 3 युवकों में से एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई थी. युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. उरगा थाना के कटबितला ग्राम पंचायत में हसदेव नदी में एक बच्चे की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि 22 सितंबर को सीतामढ़ी गांव के 4 बच्चे हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे.