बिलासपुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. जिसकी वजह से सैकड़ों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में अब भी फंसे हुए हैं. जो अब जान की बाजी लगाकर किसी भी तरह अपने घर वापस जाना चाहते हैं. गुरुवार को रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण हादस हो गया, जिसमें प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है , जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं.
घायल मजदूरों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. यह हादसा रायपुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पास नंदगांव थाना के टेमरी गांव में हुआ था. बस में 35 प्रवासी मजदूर सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई है. घायल मजदूरों को प्राथमिक जांच के लिए कोरोना वार्ड लाया गया है. जहां मजदूरों का कोरोना सैंपल ले कर उनका इलाज किया जा रहा है.