छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 4 मजदूरों की मौत - बस दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत

रायपुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पास नंदगांव थाना के टेमरी गांव में हुए सड़क हादसे में बस में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं घायल मजदूरों का इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल किया जा रहा है. इसके साथ ही इनके सैंपल भी लिया गया है.

4 laborers Death in a bus crash in Raipur road
सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत

By

Published : May 21, 2020, 11:44 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:55 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. जिसकी वजह से सैकड़ों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में अब भी फंसे हुए हैं. जो अब जान की बाजी लगाकर किसी भी तरह अपने घर वापस जाना चाहते हैं. गुरुवार को रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण हादस हो गया, जिसमें प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है , जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं.

सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत

घायल मजदूरों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. यह हादसा रायपुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पास नंदगांव थाना के टेमरी गांव में हुआ था. बस में 35 प्रवासी मजदूर सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई है. घायल मजदूरों को प्राथमिक जांच के लिए कोरोना वार्ड लाया गया है. जहां मजदूरों का कोरोना सैंपल ले कर उनका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: बिलासपुर के रिसर्च स्कॉलर का दावा, 2 मिनट में होगी Covid 19 की जांच

आपको बता दें कि जिले में अब तक 6 हजार 479 लोगों को ट्रेस किया गया है, जिसमें 6 हजार 322 लोग सर्विलेंस पर हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जांच के लिए भेजे गए 5 हजार 66 सैंपल में अब तक 2 हजार 20 के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. जिले में फिलहाल 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज बिलासपुर जिला अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details