बिलासपुर: मस्तूरी थाना पुलिस ने अगवा और मारपीट के केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, चारों आरोपी एक युवक आशीष वस्त्रकार को भानेसर गांव से अगवा कर बिलासपुर की ओर ले जा रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट भी की है. पुलिस ने आशीष वस्त्रकार के पिता रमेश वस्त्रकार की शिकायत के बाद आशीष को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास से रेस्क्यू किया है.
पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक मस्तूरी थाने में रमेश वस्त्रकार ने अपने बेटे आशीष वस्त्रकार के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि अनुराग तिवारी और उसके दोस्तों ने रविवार शाम करीब 6 से 7 बजे के आस-पास उसके बेटे को अगवा कर लिया है और मारपीट करते हुए उसे बिलासपुर की ओर ले गया है. रमेश वस्त्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
चार आरोपी गिरफ्तार