छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद ने अपने पति पर लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप - पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड

पूर्व मनोनीत लोकसभा सांसद इंग्रिड मैक्लोड ने अपने पति पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड

By

Published : Aug 26, 2019, 11:52 PM IST

बिलासपुर: जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है. मामले में तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर क्षेत्र में रहने वाली पूर्व मनोनीत लोकसभा सांसद इंग्रिड मैक्लोड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनका पति रॉडनी मैक्लॉउड छोटी-छोटी बातों को लेकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे होने के बाद भी उसका पति उसे प्रताड़ित करता रहा, लेकिन बदनामी के डर से वो अबतक चुपचाप सब कुछ सहती रही.

आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज

पति के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने पूर्व सांसद की शिकायत पर उसके पति रॉडनी मैक्लॉउड के खिलाफ धारा 498 (ए) व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details