छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कोरोना वायरस पर गाया मार्मिक गीत - Dilip Lahariya Corona Songs

मस्तूरी विधानसभा से पूर्व विधायक और संगीतकार दिलीप लहरिया ने छत्तीसगढ़ी में कोरोना वायरस को लेकर एक गीत गाया है. जिसमें कोरोना से गरीबों के जीवन में पड़ रहे प्रभाव को जनता के सामने रखा है.

Former MLA Dilip Lahariya
पूर्व विधायक दिलीप लहरिया

By

Published : Apr 21, 2020, 1:30 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में कुछ लोग अपनी कला के जरिए जनता को वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व विधायक और संगीतकार दिलीप लहरिया ने एक गाना जनता को समर्पित किया है.

पूर्व विधायक दिलीप लहरिया

दिलीप लहरिया मस्तूरी के धनगवा के निवासी हैं. प्रदेश के जाने-माने लोकप्रिय गायक हैं. मस्तूरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

कोरोना पर जागरूकता

दिलीप लहरिया ने लोगों को जागरूक करने के लिए वर्तमान समय में चल रहे कोरोना वायरस की स्थिति में गरीबों और आमजनता के जीवन पर पड़े प्रभाव को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया है. लहरिया ने यह गाना छत्तीसगढ़ी में गाया है. ताकि गांव-गांव तक लोग इसे समझ सकें.

गाने में कोरोना से गरीब और आमजनता को हो रही परेशानी को बयां करने की कोशिश की है. बता दें दिलीप लहरिया की गायिकी का अंदाज सालों बाद लोगों को देखने को मिला है. इसमें वो हारमोनियम बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गीत गाते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details