बिलासपुर: भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को लेकर पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ( Brijmohan Agarwal) जमकर बरसे. बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन ने कहा कि भूपेश सरकार (bhupesh government) ने अपने जनघोषणा पत्र में जो दावे किए थे. उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया. इसी के खिलाफ बीजेपी अब पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़कर उनके दावों की हकीकत सामने लाएगी.
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Brijmohan Agarwal press conference ) में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) माफियाओं की सरकार बन गई है. प्रदेश में रेत, कोयला, लोहा, जमीन, जंगल, ड्रग्स, ट्रांसफर सहित अन्य कई माफिया (mafia) सक्रिय है. प्रदेश में जितना पैसा बजट में आता है, उससे ज्यादा माफिया कमा रहे हैं. इस छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) के राज में कोई खुश नहीं है.
भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार: बृजमोहन अग्रवाल
महिला, युवा, बेरोजगार, किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ हर वर्ग परेशान हैं. छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) विश्वासघात, अराजकता और भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार बन गई है. इस सरकार का नया नारा घर - घर शराब, हर घर शराब बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है. सारे बड़े पद नीलाम हो रहे हैं. आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार के मामले कई गुना बढ़ गए हैं. अनुसूचित जाति, जनजाति (SC ST) के लोग सबसे ज्यादा अत्याचार के शिकार हो रहे हैं.
खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहे किसान