छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरपा प्रोजेक्ट के बहाने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बघेल सरकार को घेरा

बिलासपुर में बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरपा नदी के किनारे बसे लोगों के आशियाने उजाड़ना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पैसे को अनुचित तरीके से और अरपा के किनारे बन रही सड़क के लिए खर्च किया जा रहा है.

amar agarwal against arpa river project
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jun 10, 2020, 7:43 PM IST

बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कभी झुग्गी बस्ती और अरपा नदी बचाने के लिए अभियान चलाते थे. वे ही आज गरीबों के मकान उजाड़ रहे हैं. बता दें कि शहर में अरपा नदी के किनारे बसे लोगों को उनके घरों से बेदखल करने और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है.

अमर अग्रवाल ने बघेल सरकार को घेरा

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया है. वहीं विस्थापन की कोई नीति भी नहीं बनाई गई है. इतना ही नहीं अमर अग्रवाल का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पैसे को अनुचित तरीके से और अरपा के किनारे बन रही सड़क के लिए खर्च किया जा रहा है. यहां बसे गरीबों के मकान को उजाड़ दिया गया है. पूर्व मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि आखिर बिना प्रस्ताव अपूर्व स्वीकृति के यह कैसे किया जा सकता है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि यह सब कुछ भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी.

पढ़ें- 'कोरोना संकट में हमें बेघर कर दिया, कम से कम दाना-पानी का इंतजाम कर देते'

बता दें कि रिवर व्यू सड़क पार्ट-2 बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अरपा नदी के किनारे का सर्वे कराकर यहां अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ी और मकानों को तोड़ने का निर्देश दिया था. अरपा नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कुल 54 याचिकाएं दायर की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details