बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कभी झुग्गी बस्ती और अरपा नदी बचाने के लिए अभियान चलाते थे. वे ही आज गरीबों के मकान उजाड़ रहे हैं. बता दें कि शहर में अरपा नदी के किनारे बसे लोगों को उनके घरों से बेदखल करने और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है.
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया है. वहीं विस्थापन की कोई नीति भी नहीं बनाई गई है. इतना ही नहीं अमर अग्रवाल का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पैसे को अनुचित तरीके से और अरपा के किनारे बन रही सड़क के लिए खर्च किया जा रहा है. यहां बसे गरीबों के मकान को उजाड़ दिया गया है. पूर्व मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि आखिर बिना प्रस्ताव अपूर्व स्वीकृति के यह कैसे किया जा सकता है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि यह सब कुछ भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी.