छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट होकर करा रहे इलाज - अमर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद अमर अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. अग्रवाल होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं.

Former minister Amar Agarwal got corona
अमर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 20, 2023, 11:01 PM IST

बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अमर अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. सोशल मीडिया में उन्होंने लिखा कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले एक महीने से अमर अग्रवाल लगातार एक्टिव दिख रहे हैं और लगातार दौरे कर रहे हैं, इसी दौरान वे किसी संक्रमित के संपर्क में आ गए और वे कोरोना संक्रमित हो गए. अमर अग्रवाल फिलहाल होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं.

अमर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज:बिलासपुर में लगातार कोरोना वायरस खतरा बढ़ता जा रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. गुरुवार को हुए टेस्ट और जांच रिपोर्ट आने के बाद शहर में लगभग 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी इसी लिस्ट में शामिल है. उन्हें भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है. पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया में भी अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है और लोगों से कहा कि कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपना को भी टेस्ट कराएं ताकि वह भी इलाज करा सके. लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं. अब तक शहरी क्षेत्रों में मरीजों के मिलने की संख्या अधिक थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मिलने लगे है.

यह भी पढ़ें: Apollo Hospital fire:बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ की टीम

हाई कोर्ट के जज भी हो गए थे संक्रमित:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले हाई कोर्ट के जस्टिस एनके व्यास कोरोना संक्रमित हो गए थे. वे होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे थे, और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. इसके पहले भी इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर छुट्टी में बिलासपुर आए थे. इसी दौरान वो संक्रमित हो गए थे और वे भी होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. जिले में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है और अब भी लोग इससे बचने की बजाए नजरअंदाज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details