बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 जांच में पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर में बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इनमें 12 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. सभी मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. अमर अग्रवाल का उपचार शुरू हो गया है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. सभी कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. एक बार फिर लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस फैलने लगा है. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. हालांकि लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. यही कारण है कि एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 106 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस आंकड़ने ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.