बिलासपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि "राज्य सरकार के संरक्षण और अधिकारियों के नाक के नीचे छत्तीसगढ़ के आरंग के चिखली और हरदीडीह रेत खदान से रोजाना अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. इससे राज्य सरकार को रोजाना 50 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. यदि दो रेत घाट से ही 50 लाख रुपए की राजस्व का नुकसान हो रहा है तो पूरे प्रदेश से करोड़ों, अरबों रुपए के राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है."
कार्रवाई की बजाय संरक्षण देने का आरोप:धरमलाल कौशिक ने रसूखदार और सरकार के करीबियों पर अवैध उत्खनन कराने का आरोप लगाया. कहा "प्रदेश के विकास के लिए आने वाले पैसों को कुछ लोग आपस में बंदरबांट कर रहे हैं, जिससे राज्य का विकास पिछड़ रहा है. सरकार इस पर कोई कार्रवाई करने की बजाय इन्हें संरक्षण दे रही है.
इसलिए बढ़ गई है अवैध रेत उत्खनन करने वालों की हिम्मत:पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "राज्य सरकार खुद भी इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है और अवैध उत्खनन करने वालों की हिम्मत बढ़ी हुई है. कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन करने की बात करते हुए विभाग पकड़ कर कार्रवाई रही है, लेकिन दिन अवैध उत्खनन कार्य में लगे बड़े ट्रकों को नहीं पकड़ा जा रहा है."