छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पूर्व कांग्रेसी नेता की बेटी की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार - हिरासत में लेकर पूछताछ

कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में बिलासपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है. मृतका के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा है.

पूर्व कांग्रेस नेता की बेटी का हत्यारा गिरफ्तार
पूर्व कांग्रेस नेता की बेटी का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:50 PM IST

बिलासपुर:कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है. पिछले 5 जनवरी से युवती के गायब होने के बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पतासाजी में जुटी थी. 12 दिनों के बाद महिला की लाश कोनी के बिरकोना खार में गुरुवार की सुबह मिली. बताया जा रहा है मोहल्ले के युवक से उसका प्रेम संबंध था. आपस में विवाद होने पर प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ.

पूर्व कांग्रेसी नेता की बेटी का हत्यारा गिरफ्तार

दरअसल, मृतका की मोहल्ले में रहने वाले प्रभात यादव से लगातार मोबाइल पर बातें होती थी. 5 जनवरी को भी मृतका और प्रभात के बीच बातचीत हुई. पुलिस ने प्रभात को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने युवती से प्रेम-प्रसंग होने की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद उसने युवती की हत्या कर बिरकोना खार में लाश फेंक दी थी. जानकारी के बाद पुलिस ने गुरुवार को बिरकोना खार से उसकी सड़ी-गली लाश बरामद की. घटना स्थल से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है.

दोनों के बीच थी प्रेम संबंध
घटना के दिन शाम 6.30 बजे आरोपी ने युवती से संपर्क किया और उसे अपनी बाइक से घुमाने ले गया. दोनों खमतराई बिरकोना की ओर सूनसान इलाके में पहुंचे. इस दौरान वे पीने के लिए शराब भी साथ लेकर गए थे. सूनसान इलाके में पहुंचने पर प्रभात ने मृतका को शराब पिलाई. उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. मृतका शराब के नशे में थी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई. फिर विवाद बढ़ गया. मृतका के साथ इसके पहले भी आरोपी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी को अपनी पत्नी से इस प्रेम संबंध के खुलासे से परिवार के टूटने का डर था, जिसकी वजह से आरोपी ने युवती के दुपट्टे से गले में फंदा बनाकर गला घोंट दिया.

पुलिस को कर रहा था गुमराह
पुलिस ने मृतका के कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की, तो आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन अंत में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया लिया.

Last Updated : Jan 17, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details