छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में वन विभाग की टीम ने घायल हिरण का किया रेस्क्यू - Deer injured in Ratanpur

रतनपुर में एक हिरण घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हिरण का प्राथमिक इलाज किया फिर उसे कानन पेंडारी जू भेजा गया है.

injured deer in bilaspur
घायल हिरण का किया रेस्क्यू

By

Published : Aug 22, 2021, 9:10 PM IST

बिलासपुर: जिले के रतनपुर में स्थित सिद्ध बाबा आश्रम के पास एक हिरण घायल अवस्था में मिला है. यह हिरण सागौन प्लॉट के अंदर लगे बाड़े की तार से घायल हो गया था. इस वजह से वह जंगल की ओर भागने में नाकामयाब रहा. लोगों ने इसकी सूचना वन विभा को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को पकड़ कर उसे वन रेंज ऑफिस रतनपुर पहुंचाया. यहां हिरण का इलाज किया गया. हिरण के सिर में घाव था. जिसका वन विभाग के डॉक्टरों द्धारा इलाज किया गया.

हिरण को सिर में लगी थी चोट

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर से करीब 03 किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा का आश्रम स्थित है. उसके तराई में अतुल शुक्ला का प्लॉट है. जहां सागौन के पेड़ लगे हुए हैं. उस प्लॉट में निवासरत कर्मचारी जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि एक हिरण आसपास मंडरा रहा है. जब वहां के लोगों ने गौर से देखा तो हिरण भागने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने देखा कि हिरण की उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. जिसकी वजह से वह नहीं भाग पा रहा है.


राजनांदगांव में कांवड़ियों और आदिवासियों के बीच पानी को लेकर हुआ विवाद, ऐसे सुलझा मामला


वन विभाग की टीम ने देखा कि उसके घाव के पास एक और पुराना घाव मौजूद है. जिसमें से कीड़े निकल रहे हैं. आनन फानन में हिरण को वन विभाग के अस्पताल में पहुंचाया गया. जिसके बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर वन विभाग की टीम ने हिरण को कानन पेंडारी जू भेज दिया. जहां उसका नियमित तौर पर इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details