बिलासपुर: जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पांच साल बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 'कूलर में करंट आ गया था, इसी समय बच्चा खेलते हुए बच्चे ने कूलर को छू दिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
मामला रतनपुर थाने के भैसाझार गांव का है, जहां एक पांच वर्षीय बच्चा अपने घर पर ही खेल रहा था. वहीं गर्मी के वजह से ही घर में ही कूलर भी चल रहा था और किसी वजह से कूलर में करंट आ रहा था, इस बात से घर में मौजूद लोग भी अंजान थे. बच्चा खेलत-खलते कूलर के पास चला गया और उसने कूलर को पकड़ लिया. उसके बाद वह झटके खाने के कुछ देर बाद जमीन पर गिर गया. जिसके बाद जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तो वो बच्चे को लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.