छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत - Child dies due to electric shock

बिलासपुर जिले में एक पांच वर्षीय बच्चे की करेंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कूलर में करंट फैल गया था. इस बात से अनजान बच्चे ने कूलर छू लिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

five-year-old-child-dies-due-to-electric-shock-in-bilaspur
पांच वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत

By

Published : May 10, 2020, 1:28 AM IST

बिलासपुर: जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पांच साल बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 'कूलर में करंट आ गया था, इसी समय बच्चा खेलते हुए बच्चे ने कूलर को छू दिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

मामला रतनपुर थाने के भैसाझार गांव का है, जहां एक पांच वर्षीय बच्चा अपने घर पर ही खेल रहा था. वहीं गर्मी के वजह से ही घर में ही कूलर भी चल रहा था और किसी वजह से कूलर में करंट आ रहा था, इस बात से घर में मौजूद लोग भी अंजान थे. बच्चा खेलत-खलते कूलर के पास चला गया और उसने कूलर को पकड़ लिया. उसके बाद वह झटके खाने के कुछ देर बाद जमीन पर गिर गया. जिसके बाद जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तो वो बच्चे को लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़े:मजदूरों की घर वापसी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व विधायक विमल चोपड़ा

कूलर से लगा करेंट

गर्मी के चलते लोगों ने कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. वही लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर चला कर कुछ ठंडक महसूस कर रहे हैं. यही उपकरण कभी कभी लोगों की जान ले लेते हैं. भैसाझार गांव में हुई यह घटना इस बात का सबूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details