छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में सड़कों पर हथियार लहराते तीन नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार - Illegal arms recovered in Bilaspur

बिलासपुर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 8:33 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर में खुलेआम आर्म्स के साथ घूम रहे थे. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें:धमतरी के साप्ताहिक बाजार में उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बाइकसवार को पकड़ा, हथियार बरामद
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक बाइक पर देसी कट्टा व अन्य हथियार लेकर घूम रहे हैं. कभी भी शहर में गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ लिया. तलाशी में युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक चिड़ीमार बंदूक और तीन धारदार चाकू बरामद किया है. पुलिस ने तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जल्द होगी दुकानदारों पर कार्रवाई
शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी के मामले में पुलिस प्रशासन सख्त है. इस तरह से धारदार फैंसी चाकू बेचने वाले दुकानदारों की लिस्टिंग कर ली गई है. जल्द ही इनकी दुकानों में बिकने वाले चाकू जब्त किये जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details