गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस ने पांचों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है. सभी को चेतावनी देते हुए आगे से बिना वजह बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई है.
जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने बताया, 'कैसे घटाए जिले में केस'
इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 के साथ लॉकडाउन लागू है. पुलिस बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को बिना वजह सड़क पर घूमने पर प्रांजुल केशरी, अरिहंत जैन, धनेश राठौर, अभिमन्यु सिंह, प्रशांत कुशवाहा के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान पांचों से 500 -500 रुपए जुर्माना वसूला.