बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ये हाईकोर्ट में कोरोना का पहला मामला है. हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय का कर्मचारी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद आनन-फानन में पूरा महाधिवक्ता कार्यालय 1 हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है.
महाधिवक्ता कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना का मामला सामने आने के बाद महाधिवक्ता कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. गौरतलब है कि महाधिवक्ता कार्यालय के सभी कर्मचारी और लॉ ऑफिसर होम क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. बता दें कि महाधिवक्ता कार्यालय सील होने के बाद अब हाईकोर्ट में भी कामकाज बंद है. अब स्वास्थ्य विभाग के अगले निर्देश के बाद ही यहां दोबारा काम शुरु किया जाएगा.
जगदलपुर में 2 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 13