गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी पेट्रोलिंग वाहनों में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था कराई है. साथ ही पुलिस अधिकारियों के वाहन चालकों को भी यह किट दी गई है. पेंड्रा के अमरपुर स्थित रक्षित केंद्र जीपीएम में सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस के पेट्रोलिंग वाहनों के चालकों को फर्स्ट एड किट वितरण किया गया.
किट का उपयोग कैसे किया जाए इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरला के चिकित्सक डॉ. अभिमन्यु सिंह ने जानकारी दी. डॉक्टर ने कहा कि किसी घटना की सूचना पर घायल की सुरक्षा के लिए हैंड ग्लब्स पहनकर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए. घायल को प्राथमिक उपचार मिल जाने से अस्पताल आने तक कुछ समय मिलता है. जिससे उसकी जान बचाने के मौके बढ़ जाते हैं.