बिलासपुर : उसलापुर में बीते दिनों एक इंजीनियरिंग के छात्र पर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसके आरोपियों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है, पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है.
बिलासपुरः इंजीनियरिंग छात्र पर फायरिंग के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली - Firing on engineering student in bilaspur
उसलापुर में इंजीनियरिंग छात्र पर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसके आरोपियों को पुलिस पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
उसलापुर के पार्क एवेन्यू कॉलोनी में 28 नवंबर की देर शाम इंजीनियरिंग के एक छात्र पर 2 बदमाशों ने गोली चला दी, जिसके बाद छात्र को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. छात्र अपनी महिला मित्र के साथ बाइक से जा रहा था, इस दौरान 2 नकाबपोश बदमाशों ने उससे लूट की कोशिश की और छात्र पर कट्टा तान दिया. इस बीच छात्र ने इसका विरोध किया तो तैश में आकर बदमाशों ने छात्र पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.
मामले पर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने छात्र की मित्र समेत अन्य संदेहियों से पूछताछ करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.