छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विक्रांत तिवारी पर फायरिंग की घटना ने पकड़ा तूल, सर्व ब्राह्मण समाज ने पुलिस को घेरा - विक्रांत तिवारी पर हमले की यह घटना

बिलासपुर में आजाद युवा मंच के प्रमुख विक्रांत तिवारी पर फायरिंग की घटना ने तूल पकड़ (Firing on Azad Yuva Manch chief Vikrant Tiwari) लिया है. अब इस घटना के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने मोर्चा खोल (Bilaspur Sarva Brahmin Sama) दिया है. बिलासपुर पुलिस से इस मामले में सख्त जांच की मांग की गई (bilaspur crime news) है.

Firing on Azad Yuva Manch chief Vikrant Tiwari
विक्रांत तिवारी पर फायरिंग

By

Published : Jul 29, 2022, 3:46 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में आजाद युवा मंच के प्रमुख विक्रांत तिवारी पर फायरिंग की घटना ने तूल पकड़ लिया (Firing on Azad Yuva Manch chief Vikrant Tiwari) है. ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने इस केस की गंभीरता से जांच कराने की मांग को लेकर एसएसपी पारुल माथुर से मुलाकात की (Bilaspur Sarva Brahmin Sama) है. फायरिंग की घटना 26 जुलाई की है. जब आजाद युवा मंच के प्रमुख विक्रांत तिवारी किसी काम से सकरी की ओर जा रहे थे. तभी उनके कार पर उन्हें हमले का अंदेशा हुआ. कोई भारी चीज बाहर से आ कर कार के शीशे पर लगी. इसके साथ ही आवाज भी हुआ. इस मामले में विक्रांत तिवारी ने पुलिस को बताया कि "उन्हें शक है कि किसी ने उनके ऊपर गोली चलाई है. विक्रांत का आरोप है कि पुलिस इस केस की गंभीरता से जांच नहीं (bilaspur crime news) कर रही है".

मंगलवार को हुई थी फायरिंग की घटना:विक्रांत तिवारी पर हमले की यह घटना मंगलवार 26 जुलाई की है. विक्रांत मंगलवार को बिलासपुर से सकरी किसी काम से जा रहे थे. तभी जैन इंटरनेशनल स्कूल के सामने उनकी कार के शीशे पर कोई भारी चीज आकर गिरी. इसके बाद उसके बाद उनकी गाड़ी के सामने की स्क्रीन टूट गई और बीच में एक छेद हो गया. विक्रांत ने इसकी शिकायत पुलिस में की उन्होंने बताया कि न तो सामने से उन्होंने किसी को पत्थर मारते देखा और न ही कोई गोली चलाते नजर आया. उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई जरूर दी है.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: बिलासपुर में चोरी के शक में चौकीदार को पेड़ पर उल्टा लटका कर पीटा

बिलासपुर सर्व ब्राह्मण समाज ने की एसएसपी से मुलाकात:इस पूरी घटना में शुक्रवार को बिलासपुर एसएसपी पारुल जैन से बिलासपुर सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुलाकात की है. समाज के लोगों ने विक्रांत तिवारी की सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details