बिलासपुर : दीपावली के लिए इस बार पुलिस लाइन में पटाखा दुकान लगाया जा रहा (Firecracker market set up ) है. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. पटाखा बाजार फाटकों से सजने लगा है. इतने संवेदनशील क्षेत्र में पटाखा दुकान लगवाना समझ से परे है. यहां पुलिस का असला बारूद समेत कई विस्फोटक सामग्री मालखाने में रखे हैं. ऐसे में पटाखा बाजार में यदि आग लगी तो आसपास के रिहायशी इलाकों के साथ पुलिस लाइन में रखे बारूद और आर्म्स में बड़ा विस्फोट हो सकता है. जिससे जानोमाल का बड़ा नुकसान (middle of Bilaspur city ) होगा.
हादसे को न्यौता : दीपावली पर्व में हर साल शहर के बाहरी क्षेत्र में दीपावली के लिए पटाखा बाजार लगाया जाता था, लेकिन इस बार प्रशासन ने गैर जिम्मेदारी वाला निर्णय लिया. जो समझ से परे है. पुलिस ग्राउंड में इस वर्ष पटाखा बाजार लगाया जा रहा है. ग्राउंड के ठीक सामने चर्च, स्कूल, कॉलेज, बगल में पुलिस कर्मियों के क्वार्टर, पुलिस लाइन के अंदर क्वाटर, उसके बगल में पुलिस पेट्रोल पंप, और पटाखा बाजार के ठीक पीछे पुलिस कर्मियों के लिए बने गैस गोदाम हैं. जहां से उन्हें गैस सिलेंडर वितरित किया जाता है. बावजूद इसके जहां पहले ही बारूद का ढेर लगा हुआ है वहां पटाखा बाजार लगाकर एक और खतरे को न्यौता दिया जा रहा है.
बिलासपुर शहर के बीच लग गया पटाखा बाजार, कलेक्टर को नहीं है जानकारी - bilaspur latest news
bilaspur latest news बिलासपुर जिला प्रशासन और नगर निगम दीपावली पर पटाखा बाजार खोलने स्थान और अनुमति देती है. लेकिन पुलिस परेड ग्राउंड में खुल रहे पटाखा बाजार का परमिशन किसने दिया ये कलेक्टर को मालूम ही नहीं और एसडीएम कार्यालय से अनुमति प्रदान कर दी गई. जहां पुलिस विभाग का पूरे जिले के लॉ इन ऑर्डर को संभालने पुलिस कर्मियों के साथ ही असला, बारूद और आर्म्स रहते हैं. फिर उसके बगल में पटाखा बाजार खोलना संवेदनहीनता को ही दर्शाता है. ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले जनता की जानोमाल को खतरा तो है ही साथ ही पुलिस का रक्षित आरक्षी केंद्र में रखे विस्फोटक सामग्री तबाही मचा सकता है.
बिलासपुर शहर के बीच लग गया पटाखा बाजार, कलेक्टर को नहीं है जानकारी
ये भी पढ़ें- बिलासपुर के रिहायशी इलाके में बारुद का ढेर, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
कलेक्टर को नहीं है जानकारी :पुलिस मैदान में पटाखा बाजार लगने के मामले में जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि '' पहले भी लगता होगा इसलिए कोई जानकारी नही ली है. अगर इस तरह का मामला है कि लोगों के जानमाल को खतरा हो सकता है तो सुरक्षा के इंतजाम करवाएंगे. पुलिस लाइन में पटाखा बाजार लगाने का परमिशन किसने दिया इसकी जानकारी लूंगा.'' bilaspur latest news
Last Updated : Oct 19, 2022, 7:37 PM IST