छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौठान में तोड़फोड़ करने के बाद शेड को किया आग के हवाले - चिलहाटी गौठान में तोड़फोड़

मस्तूरी के चिलहाटी में शासकीय गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई है. अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात गौठान में तोड़फोड़ करने के साथ शेड को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

sabotaging in Gothan
गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी

By

Published : Jan 2, 2021, 2:26 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:45 AM IST

बिलासपुर:मस्तूरी के चिलहाटी में शासकीय गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है. निर्माण कार्यों को भी आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया है. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी

दरअसल, राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के तहत बिलासपुर जिले के मस्तूरी के चिलहाटी में गौठान का निर्माण किया गया है. जहां मवेशियों के लिए शेड, पानी टंकी, वर्मी कम्पोस्ट टैंक जैसे निर्माण कार्य किए गए हैं. गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने गौठान में तोड़फोड़ करने के साथ शेड को आग के हवाले कर दिया है.

पढ़ें-बेमेतरा में गोबर से लोगों के घरों में 'लक्ष्मी' आ रही है

पुलिस शुरू की जांच

इस घटना को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि कुछ दिनो पहले यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. हो सकता है उसी को लेकर असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया हो? इस वारदात से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details