बिलासपुर:मस्तूरी के चिलहाटी में शासकीय गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है. निर्माण कार्यों को भी आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया है. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के तहत बिलासपुर जिले के मस्तूरी के चिलहाटी में गौठान का निर्माण किया गया है. जहां मवेशियों के लिए शेड, पानी टंकी, वर्मी कम्पोस्ट टैंक जैसे निर्माण कार्य किए गए हैं. गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने गौठान में तोड़फोड़ करने के साथ शेड को आग के हवाले कर दिया है.