छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आग में किसानों की फसल बर्बाद, 1 लाख से ज्यादा का धान जलकर राख - खैय्यापारा  में खलिहान

खलिहान मे रखा लाखों का धान जलकर खाक हो गया, बताया जा रहा है कि किसान के 10एकड़ की फसल को काटकर कोठार में रखा था.

Fire on 10 acres of crop
किसान की मेहनत आग में खाक

By

Published : Dec 7, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर के खैय्यापारा में 10 एकड़ की धान की फसल में आग लग गई. जबतक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. इस आग में एक लाख से अधिक का धान जलकर राख हो गया.

बता दें, कटाई के बाद धान को खलिहान के पास कोठार में रखा गया था. उसके पास पैरावट का ढेर भी था. लेकिन यहां अचानक आग लग गई जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक कई क्विंटल धान जलकर राख हो गया.

किसान की मेहनत आग में खाक

खैय्यापारा में रहने वाले सौखी लाल सूर्यवंशी के आधा एकड़ में लगी धान की फसल यहां थी. इसके अलावा तुलसीराम सूर्यवंशी की 02 एकड़, सुदर्शन रात्रे की 1.5 एकड़, सुखीराम सूर्यवंशी की 04 एकड़, राम मनोहर सूर्यवंशी की डेढ़ एकड़, लखन सूर्यवंशी की 01 एकड़ और राम सूर्यवंशी की आधा एकड़ की फसल एक ही जगह पर रखी हुई थी. देखते ही देखते आग फैल गई और आग ने तबाही का रूप ले लिया, इससे पहले कि आग बुझ पाती, सब कुछ खाक हो चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का धान और पैरावट जलकर बर्बाद हुआ है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details