छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रतनपुर नगर पालिका के 'मणी कंचन केंद्र' में लगी आग - मणी कंचन केंद्र में आग

रतनपुर नगर पालिका के 'मणी कंचन केंद्र' में अचानक आग गई, हलांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया.

fire-in-ratanpur-municipality-money-kanchan-kendra
रतनपुर नगर पालिका के 'मणी कंचन केंद्र' में लगी आग

By

Published : Apr 4, 2020, 8:56 PM IST

बिलासपुर: कोटा के रतनपुर नगर पालिका स्थित 'मणी कंचन केंद्र' में आग लग गई. इलाके के लोगों ने मामले की जानकारी नगर पालिका को दी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रतनपुर नगर पालिका के 'मणी कंचन केंद्र' में लगी आग

मणी केंद्र के चौकीदार के मुताबिक वह रोज की तरह कचरा एकट्ठा होने के बाद मणी कंचन केंद्र को बंद कर बाजार सब्जी लेने चला गया था. जब वह घर में खाना रहा था, उसी दौरान उसे सूचना मिली कि मणी कंचन केंद्र में आग लग गई है. सूचना मिलते ही चौकीदार भागा-भागा मणी कंचन केंद्र पहुंचा.

मणी कंचन केंद्र के पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना चौकीदार के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी, जिन्होंने मौके पर दमकल की गाड़ी भेजी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details