बिलासपुर: रतनपुर के घासीपुर के अशोक बिहार में 7 एकड़ खेत को ठेके पर लेकर 60 वर्षीय किसान धान की फसल लगाई थी. सुबह पैरा कटिया की धार बनाते समय चिंगारी निकलकर पैरावट में गिर गई. जिसके बाद पैरावट जलने लगा. इसकी सूचना किसान ने नगर पालिका के दमकल विभाग को दी. आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन दमकल के पहुंचने तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था. आसपास आग तेजी से फैल रही थी. जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया.
किसान पिछले 12 साल से अशोक बिहार में राजेश जायसवाल के 7 एकड़ खेत ठेके पर लेकर धान की खेती करते आ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात को खेत में धान की मिसाई की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह आधे से ज्यादा धान को बोरी में भरा जा चुका था.