छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: दिवाली की रात किराने की दुकान में लगी आग, दुकानदार झुलसा - आदर्श व्यापारी संघ

सेमरतला में दिवाली की रात एक किराने की दुकान में आग लग गई. दुकान में रखे लाखों के समान जलकर खाक हो गए. साथ ही दुकानदार भी आग की चपेट में आ गया. उसे घायल हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Fire in grocery store
किराने की दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 16, 2020, 12:05 AM IST

बिलासपुर: शहर से लगे हुए ग्राम सेमरताल के आवासपारा में आगजनी की घटना हुई है. इलाके में स्थित विजय पाटनवार के किराने की दुकान में दिवाली की रात अचानक आग लग गई. घटना के दौरान दुकान में रखे लाखों के सामान जल गए हैं. आग में विजय पाटनवार के दोनों हाथ और पैर भी झुलस गए हैं. आग लगने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने में दुकानदार की मदद की. लेकिन दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए.

नगद रूपए जले

पढें:SPECIAL: स्मार्ट सिटी रायपुर में मच्छरों की समस्या से शहरवासी परेशान, नगर निगम प्लान बनाने में जुटा

घटना में घायल हुए दुकानदार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के दौरान नगद रूपए जलने की भी बाता सामने आई है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.

पढ़ें:VIDEO: रिहायसी इलाके में घूम रहे हैं भालू, वन विभाग बेखबर

आदर्श व्यापारी संघ करेगा मदद

दिवाली की रात हुई इस घटना से दुकानदार को काफी घाटा हुआ है. साथ ही आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद आदर्श व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारियों ने आवश्यक बैठक आयोजित कर घटना पर संवेदना प्रगट किया है. साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की पेशकश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details