बिलासपुर: शहर से लगे हुए ग्राम सेमरताल के आवासपारा में आगजनी की घटना हुई है. इलाके में स्थित विजय पाटनवार के किराने की दुकान में दिवाली की रात अचानक आग लग गई. घटना के दौरान दुकान में रखे लाखों के सामान जल गए हैं. आग में विजय पाटनवार के दोनों हाथ और पैर भी झुलस गए हैं. आग लगने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने में दुकानदार की मदद की. लेकिन दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए.
पढें:SPECIAL: स्मार्ट सिटी रायपुर में मच्छरों की समस्या से शहरवासी परेशान, नगर निगम प्लान बनाने में जुटा
घटना में घायल हुए दुकानदार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के दौरान नगद रूपए जलने की भी बाता सामने आई है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.