छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग, 30 टन कोयला जलकर खाक - कोयला जलकर खाक

पेंड्रा के बसंतपुर इलाके में सड़क किनारे खड़ा एक कोयले से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. देखते ही देखते ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गया.

Fire in coal-laden trailer
कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग

By

Published : Dec 21, 2020, 10:47 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा के बसंतपुर इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ा एक कोयले से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रेलर के केबिन का हिसा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग

दरअसल, मध्यप्रदेश के आमा कालरी से कोयला लोड करके चांपा जा रहा ट्रेलर बसंतपुर खड़ी थी. तभी ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए सड़क पर आवाजाही भी बंद हो गई. ट्रेलर आमाडांड़ कालरी से दोपहर कोयला लोडकर चांपा ले जा रहा था. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में लगभग 30 टन कोयला लोड था.

पढ़ें-कोरिया: कोल माइंस के कंवेयर बेल्ट में लगी आग, लाखों का नुकसान

जलकर खाक हुआ ट्रक

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, कयास यह लगाए जा रहे हैं कि ट्रेलर में बैठकर ट्रक ड्राइवर खाना बना रहा था तभी ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की उसे बुझाना मुश्किल हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन को खबर दी और बाद में फायर ब्रिगेड भी मौके के लिए रवाना कर दी गई थी. पर जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक आग ने ट्रक को जलाकर खाक कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details