गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा के बसंतपुर इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ा एक कोयले से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रेलर के केबिन का हिसा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
दरअसल, मध्यप्रदेश के आमा कालरी से कोयला लोड करके चांपा जा रहा ट्रेलर बसंतपुर खड़ी थी. तभी ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए सड़क पर आवाजाही भी बंद हो गई. ट्रेलर आमाडांड़ कालरी से दोपहर कोयला लोडकर चांपा ले जा रहा था. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में लगभग 30 टन कोयला लोड था.