बिलासपुर : तेलीपारा की एक प्लास्टिक होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई. सोनी गली के पास हुए इस हादसे में दुकान में रखे प्लास्टिक और जनरल आइटम जल गए. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग लगने की जानकारी के बाद मोहल्लेवासियों ने इकट्ठा होकर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था.सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर गोदाम में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाया.
Bilaspur News : प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, रहवासियों ने बड़ी घटना रोकी - प्लास्टिक होलसेल
बिलासपुर के तेलीपारा में एक प्लास्टिक व्यवसायी के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग के कारण काफी बड़ा हादसा हो सकता था.लेकिन लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा रुक गया.
किसकी है दुकान और गोदाम : तेलीपारा ज्वालीनाला के पास सतीश नाम के व्यापारी की प्लास्टिक होलसेल और चिल्हर दुकान है. सतीश की सोनी गली में घर और गोदाम है. जहां से वह अपना समान एक स्थान से दुसरे स्थान पर लाना ले जाना करते हैं. इसी बीच सोमवार की दोपहर 3:30 बजे आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद गोदाम संचालक को इसकी जानकारी दी गई. आसपास के व्यापारी और लोगों ने बिना देरी किए आग की आशंका को देखते हुए गोदाम के पास जुटना शुरु किया.आग की पुष्टि होने पर लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. व्यापारी अपने दुकानों से आग बुझाने फायर एक्सटेंशन लेकर वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिसके कारण काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया.
रहवासियों ने बड़ी घटना को रोका :इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों ने हाथ बटाते हुए गोदाम के अंदर रखे सामानों को बाहर निकाला. इसके बावजूद आग के चपेट में आने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया. गनिमत ये रही कि आगजनी में किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है. सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची.इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. फिलहाल फटाके से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि गोदाम के पास ही एक घर में बेटी का जन्म हुआ है. परिवार पटाखे फोड़कर खुशी मना रहा था. हो सकता है कि पटाखे की चिनगारी गोदाम के अंदर तक पहुंची और ये हादसा हो गया.