छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, बीच सड़क मचा हड़कंप

बिलासपुर के लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बुधवार को सुबह कोयले से भरी एक ट्रक जलकर राख हो गई. ड्राइवर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और दमकल विभाग के टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

ट्रक  , Truck
कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग

By

Published : May 12, 2021, 4:55 PM IST

बिलासपुरः लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. बुधवार को सुबह ट्रक कोयला लेकर आ रही थी. इस दौरान ट्रक में आग लग गई. देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. पुलिस और दमकल विभाग के टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग

ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान

पुलिस टीम ने बताया कि ट्रक संख्या सीजी 10 एक्यू 0447 मस्तूरी की ओर से आ रही थी. लाल खदान ओवर ब्रिज क्रॉस करने के बाद ढलान पर आते समय अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई. आग तेजी से डीजल टैंक और फिर टायर तक पहुंच गई. ड्राइवर ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका. आग ने पूरे ट्रक को अपने जद में ले लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.

बालोद में खाद से भरे चलती ट्रक में लगी आग

बड़ा हादसा होने से टला

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और तोरवा पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोयला सहित पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. ट्रक में आग कैसे लगी अबतक पता नहीं चल पाया है. तोरवा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details