छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire broke out in bilaspur: सुबह उठते ही मिली बुरी खबर, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक - बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट

बिलासपुर में बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है. bilaspur Budhwari Bazar shops burnt down

Fire broke out in bilaspur
सब्जी मार्केट में लगी आग

By

Published : Jun 14, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 12:09 PM IST

आगजनी में सैंकड़ों दुकानें जलकर खाक

बिलासपुर:शहर के बुधवारी बाजार में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया.

बुधवारी बाजार सुबह लगी आग: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. देखते देखते आग पूरे बाजार में फैलने लगी. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना तोरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने घंटों बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान: इस आगजनी का घटना में बाजार के लगभग तीस से चालीस दुकानें जलकर खाक हो गई है. बुधवारी बाजार में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन इस आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान होने की संभावना है.

Fire In Hdfc Bank: दुर्ग के एचडीएफसी बैंक में आग से लाखों का नुकसान, कैश और एटीएम सेंटर सुरक्षित
Raipur Fire: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, घंटो की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Dhamtari News: टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

सब्जी मार्केट मे पहले भी लगी चुकी है आग: कुछ साल पहले भी बुधवारी बाजार के इसी मार्केट पर भीषण आग लग गई थी. उस समय भी वहां सब्जी बेचने वालों की झुग्गीयां आग की चपेट में आकर खाक हो गई थी. जिसमें इन छोटे व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन लगातार इस तरह के आगजनी होने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details