बिलासपुर:जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल के आपातकाल गेट की तरफ अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में दमकल और एनडीआरएफ की मदद से आग बुझाई गई.
अस्पताल में अफरातफरी का माहौल:गुरुवार के शाम पांच बजे अचानक अपोलो हाॅस्पिटल के इमरजेंसी गेट के पास आग लग गई, जिस वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए एनडीआरएफ की टीम और दमकल की टीम को बुला लिया और आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन ने इस घटना को लेकर बताया कि जैसे ही फायर सिस्टम अलर्ट हुआ, वैसे ही फायर सेफ्टी की टीम अपने अपने कामों में लग गई और आसपास के मरीजों को वहां से हटाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.