बिलासपुर:इन दिनों बिलासपुर शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. भरी गर्मी घंटों मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करने के बाद भी बिलासपुर में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. बुधवार रात बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित फर्नीचर शोरूम के पास स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई. समय रहते सूचना मिल ने पर दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
Fire in bilaspur: फर्नीचर शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग - बिलासपुर में बिजली व्यवस्था चरमराई
बिलासपुर के व्यापार विहार में बुधवार देर रात ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में पास ही स्थित फर्नीचर शोरूम आगजनी के चपेट में आने से बच गया.
![Fire in bilaspur: फर्नीचर शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग Fire in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-06-2023/1200-675-18815686-thumbnail-16x9-k.jpg)
ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से लगी आग: घटना बुधवार के रात की बताई जा रही है. जहां ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हुआ ब्लास्ट के बाद आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद लोगों ने समय रहते इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और तारबाहर पुलिस थाना को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया.
आग की चपेट में आने से बचा फर्नीचर शोरूम: ब्लास्ट होते ही इसकी चिंगारी फर्नीचर शोरूम तक जा पहुंची थी. शोरूम के कर्मचारियों के लाख कोशिश के बाद भी आग बुझ नहीं रही थी. फर्नीचर शोरूम के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तारबाहर थाने और दमकल के टीम को आगजनी की सूचना दी. तब जाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल के पहुंचने से पहले आग भयानक रूप ले चुकी थी. हालांकि समय रहते दमकल टीम आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग बड़ा रूप ले सकता था.