छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: वैन और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला - bilaspur news

बिलासपुर: जिले के मंदिर चौक में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है. रायपुर रोड से आने वली ट्रेलर और वैन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हादसे में दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद से ट्रेलर चालक और क्लीनर फरार है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

वैन और ट्रेलर में लगी आग

By

Published : Feb 11, 2019, 8:43 AM IST

घटना जरहाभाठा मंदिर चौक से सिंधी कॉलोनी के पास की है. जहां रायपुर रोड से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सिंधी कॉलोनी की ओर मुड़ते वक्त वैन को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे शार्ट सर्किट से ट्रेलर में बंधे त्रिपाल में आग लगी और दोनों गाड़िया को चपेट में लेकर धू-धू कर जलने लगी.

वीडियो


हादसे में वैन चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया जिसकी आग से जिंदा जलकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त वैन में 4 लोग सवार थे. आग इतनी भीषण थी कि पास के स्टेशनरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. वहीं जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details