बिलासपुर: जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी के जाति मामले का फैसला आते ही इन दिनों बवाल मचा हुआ है. सीनियर जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुआ है. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सिविल लाइन थाने में विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में अमित जोगी ने खुद की गिरफ्तारी की मांग की है.
भूपेश सरकार को जूनियर जोगी की ललकार, 'हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करे सरकार' - निरस्तीकरण के लिए ज्ञापन
अजीत जोगी के जाति मामले की फैसला आते ही सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है, जिसपर जूनियर जोगी ने थाने में ज्ञापन सौंप कर खुद की गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि हाल ही में उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने अपनी रिपोर्ट में जोगी को आदिवासी होना नहीं बताया है. इस रिपोर्ट के बाद कलेक्टर की ओर से निरस्तीकरण के लिए ज्ञापन पुलिस अधीक्षक और सिविल लाइन थाने को सौंपा गया.
दस्तावेजों को खंगाला जा रहा
इस मसले में बिलासपुर के तहसीलदार टीआर भारद्वाज ज्ञापन लेकर कल सिविल लाइन थाने पहुंचे. जहां ज्ञापन को आधार बनाकर जोगी के खिलाफ अपराध क्रमांक 559/19 सामाजिक पास्थिति प्रमाणीकरण विनियमन की धारा 10,1 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि जोगी के जाति मामले की दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.